J&K : Power cut से विद्यार्थी परेशान, मोमबत्तियां जलाकर कर रहे पढ़ाई
Monday, Nov 25, 2024-02:44 PM (IST)
बिलावर: जैसे-जैसे विद्यार्थियों के पेपर नजदीक आ रहे हैं वैसे ही बिजली के कट भी बढ़ते जा रहे हैं। बिजली विभाग की तरफ से 6 घंटे का शेड्यूल कट घोषित किया गया था किंतु इसके बावजूद लगभग 10 घंटे तक कट लगाया जा रहा है। जब भी विद्यार्थियों के पढ़ाई का समय होता है वैसे ही बिजली चली जाती है। विद्यार्थियों ने बताया कि सुबह के समय भी जब वे पढ़ाई करने लगते हैं तो उस समय बिजली चली जाती है और रात को भी जब पढ़ने बैठते हैं तब भी बिजली चली जाती है।
ये भी पढे़ंः Jammu Police को मिली बड़ी कामयाबी, एक साथ 17 वाहन किए जब्त
विद्यार्थियों ने बताया कि सर्दियों के दिनों में 5 बजे ही अंधेरा होना शुरू हो जाता है। 4 बजे स्कूल से छुट्टी होती है और घर पहुंचने में समय लग जाता है, पढ़ाई कब करें। विभाग ने 24 घंटों में से 6 घंटों के लिए बिजली का शेड्यूल कट रखा था लेकिन इसके बावजूद बिजली विभाग द्वारा 10 घंटे और कई बार 10 घंटे से भी ज्यादा के कट लगाए जाते हैं। कुछ दिनों के बाद उनकी परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं और अघोषित बिजली कटौती के कारण विद्यार्थियों को परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। विद्यार्थियों ने विधायक पंडित सतीश शर्मा से समस्या के समाधान की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ेंः अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here