J&K में आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए सुरक्षाबल सतर्क: IG BSF

Thursday, Nov 14, 2024-02:01 PM (IST)

राजौरी (शिवम): सीमा सुरक्षा बल के जम्मू फ्रंटियर के इंस्पैक्टर जनरल डी.के. बूरा ने कहा कि सुरक्षाबल आतंकियों द्वारा संभावित घुसपैठ के प्रयासों का मुकाबला करने के लिए ‘पूर्ण रूप से सतर्क’हैं और किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए एक मजबूत सुरक्षा जाल तैयार किया गया है।

आई.जी. बी.एस.एफ. ने नियंत्रण रेखा और पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर आतंकवादियों के लॉन्च पैड पर बढ़ी हुई गतिविधियों के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अगर आतंकवादी कहीं से घुसने में सफल हो भी जाते हैं तो उन्हें देश के अंदर प्रवेश करने से पहले नष्ट कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः  बड़ी खबर: 2025 की इस तारीख को चलेगी New Delhi-Srinagar वंदे भारत Train, किन स्टेशनों पर होगा ठहराव, क्या होगा किराया, पढ़ें पूरी खबर

आई.जी. बी.एस.एफ. ने कहा, ‘हमारा पड़ोसी देश (पाकिस्तान) हमेशा आतंकवादियों को घुसपैठ करने के लिए उकसाता है। मैं लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हमारे पास सीमा सुरक्षा का एक मजबूत जाल है, जिसमें आधुनिक हथियार और पर्याप्त संख्या में जवान हैं। कोई भी घुसपैठ का प्रयास नहीं होने दिया जाएगा और सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगी।” जब उनसे सर्दी और धुंध की स्थिति के दौरान बढ़ने वाली घुसपैठ की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। ‘सर्दी और धुंध हर साल आती है। हम हर साल स्थिति की समीक्षा करते हैं और उसी के अनुसार उपाय करते हैं इसलिए यह कोई नई स्थिति नहीं है।’

पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के जरिए हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में पहले ही पर्याप्त उपाय किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा, ‘हम संख्या नहीं देखते, हमारा प्रयास यह है कि कोई भी आतंकवादी सीमा पार कर हमारे क्षेत्र में न घुसे। चाहे आतंकवादी 10 हों या 20, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हमारा सिद्धांत है कि कोई भी घुसपैठ नहीं होनी चाहिए और शून्य घुसपैठ सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है।’

ये भी पढ़ेंः  अस्पताल में अचानक पहुंचे अधिकारी, Duty से गैर-हाजिर मिले Doctors

आई.जी. बी.एस.एफ. ने सीमा पर लगाए गए उच्च तकनीक वाले कैमरों के बारे में जानकारी देने से इंकार किया और कहा, ‘आप आराम से रहें और यह सुनिश्चित करें कि सभी उपाय किए गए हैं। सरकार ने सभी संसाधन उपलब्ध करवाए हैं तथा सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, ताकि कोई घुसपैठ न हो।”

बता दें कि हाल ही में जम्मू के अखनूर सैक्टर में 3 आतंकवादियों के मारे जाने और पहले कठुआ में 2 आतंकवादियों के मार गिराए जाने के बारे में उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि सुरक्षाबल एकजुट होकर काम कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News