J&K: झिड़ी मेले का हुआ आगाज, यहां पढ़ें मेले में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी

Friday, Nov 15, 2024-03:51 PM (IST)

जम्मू : उत्तर भारत के सबसे बड़े झिड़ी मेले का वीरवार को आगाज हो गया। मेले में वीरवार देर रात तक 1 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके थे। शुक्रवार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेले में श्रद्धालुओं का बड़ा सैलाब उमड़ा, क्योंकि इस दिन श्रद्धालु बाबा तालाब में डुबकी लगाकर बाबा जितो और बुआ कोड़ी के दर्शन कर अपने घर परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। ऐसे में कार्तिक पूर्णिमा पर पूरा दिन श्रद्धालुओं का देवस्थान पर आना लगा रहेगा।

कलाकारों ने दर्शाई बाबा जित्तो की जीवनगाथा, भावुक हुए दर्शक

झिड़ी में बाबा जित्तो का देवस्थान रात को लाइटों से जगमगा रहा था। मेले में नटरंग के कलाकारों द्वारा माता वैष्णो देवी, बाबा जित्तो और बुआ कौड़ी की जीवन गाथा दर्शाई गई। जिसे देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए और बहुत से दर्शक भावुक हो गए।

झिड़ी मेला में प्रशासन व संबंधित विभागों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए ठहरने, खाने-पीने, मैडीकल और साफ-सफाई के इंतजाम किए गए हैं। मेला 14 से 24 नवंबर तक चलेगा। मेले में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं के लिए वीरवार से नटरंग बाबा जित्तो के जीवन पर आधारित नाटक पेश करेगा।

जम्मू ए.डी.सी., मेल ऑफिसर व उच्च अधिकारियों ने किया मेले का दौरा

ऑफिसर एवं एस.डी.एम. अत्तर अमीन जरगार, जम्मू जिला ए.डी.सी. अनसूया जम्वाल, एस.पी. रूरल बृजेश शर्मा, एस.डी.पी.ओ. मुदस्सर हुसैन व अन्य उच्च अधिकारियों ने वीरवार को झिड़ी मेला देवस्थान और बाबा तालाब देवस्थान का जायजा लिया। उन्होंने सफाई, सुरक्षा व अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। मेला ऑफिसर अत्तर अमीन ने मेले में कई चीजों की जांच की और दुकानदारों को अपनी हदों में ही दुकान सजाने के निर्देश दिए। उन्होंने बाबा तालाब से शक्कर निकालने वालों को भी मना किया।

मेले में होने वाले कार्यक्रम

-15 नवम्बर : शाम को नटरंग का शो।

-16 नवम्बर : वी.वी.आई.पी. फंक्शन/उदघाटन कार्यक्रम। दंगल कार्यक्रम, शाम को नटरंग द्वारा बाबा जितो की जीवनी पर लाइटिंग शो। सिंगर लखविंदर बडाली द्वारा भजन कार्यक्रम।

-17 से 23 नवम्बर : मिनिस्ट्री आफ इनफॉर्मेशन भारत सरकार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और जागरूकता कार्यक्रम।

-24 नवम्बर कल्चरल अकादमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News