J&K की इस मार्कीट में अधिकारियों व दुकानदारों के बीच जमकर हंगामा, बेकाबू हुए हालात

Wednesday, Nov 13, 2024-04:40 PM (IST)

जम्मू  ( तनवीर सिंह ) :  आज जम्मू के गांधीनगर के पोश इलाके अप्सरा रोड में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के अधिकारियों व दुकानदारों के बीच काफी तू-तू मैं-मैं हुई। माहौल तब गर्म हुआ जब अधिकारियों ने दुकानों के बाहर पड़े सामान को उठाना शुरू कर दिया। कई दुकानदार अधिकारियों के साथ बहस करते नजर आए।

PunjabKesari
 

ये भी पढे़ंः  जम्मू-कश्मीर में लगे भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

बता दें कि जब से जम्मू स्मार्ट सिटी के अधीन आया है तब से ही जम्मू म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर द्वारा हर समय जम्मू के दुकानदरों को बहुत बार समझाया कि अपनी दुकान के बाहर फुटपाथ पर सामान न रखें, लेकिन जम्मू के दुकानदार इस बात को नजरअंदाज करते हैं और अपना सामान दुकान के बाहर फुटपाथ पर लगा देते हैं। उसी के चलते आज जम्मू म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने अंतिम एंक्रोचमेंट ड्राइव चलाई। इस ड्राइव के दौरान दुकानदारों और जम्मू म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के अधिकारियों के बीच में जमकर हंगामा हुआ। जिन दुकानदारों ने अपना सामान फुटपाथ पर लगाया था जम्मू म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने उस सामान को अपने कब्जे में लिया। इस कार्रवाई से दुकानदारों में काफी रोष पाया जा रहा है। 

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: शिवखोड़ी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस के साथ हादसा, मची चीख-पुकार


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News