Omar ने इस जिले से की अधिकारी दौरे की शुरुआत, हर समस्या के हल का दिया आश्वासन
Friday, Nov 22, 2024-01:27 PM (IST)
पुंछ : मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला वीरवार को अपने पहले आधिकारिक दौरे पर पुंछ पहुंचे। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री सुरिंदर सिंह एवं मंत्री सतीश शर्मा भी साथ मौजूद रहे। विशेष चॉपर द्वारा पुंछ पहुंचे मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया।
उसके बाद मुख्यमंत्री नगर स्थित सरकारी डाक बंगला पहुंचे। जहां पर मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की, जिसमें अधिकारियों से जिले के हालात एवं कामकाज की जानकारी लेते हुए विकास व निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बड़ी संख्या में स्थानीय शिष्टमंडलों से भेंट की, जिसमें लोगों ने अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया और अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सभी शिष्टमंडलों की बात को पूरे विस्तारपूर्वक सुना और हर समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। जबकि अधिकारियों को मौके पर निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री से मिलने के लिए लोगों की पुलिस से धक्का-मुक्की
वीरवार को पुंछ के दौरे पर मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आए उमर अब्दुल्ला से मिलने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में लोग नगर स्थित डाकबंगले तथा हैलीपैड के बाहर पहुंचे। मुख्यमंत्री को मिलने के लिए लोग इतने उतावले दिखे कि लोगों और पुलिस के बीच मामूली धक्का-मुक्की भी देखने को मिली।
एग्जिट पोल हमेशा होते हैं गलत : उमर
अपने पुंछ दौरे के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस दौरे का मकसद जिले के लोगों से मिलना और क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाना है। हमने अधिकारियों से भी बात की और क्षेत्र की तेज तरक्की व विकास पर चर्चा के साथ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। जमीनी हालात का जायजा लिया। मैंने अपने पहले आधिकारिक दौरे की शुरुआत पुंछ जिले से की।
उमर ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि एग्जिट पोल हमेशा गलत होते हैं, वो जम्मू-कश्मीर में भी गलत थे और हरियाना में भी गलत थे। चैनल वाले एग्जिट पोल वालों को पैसे देकर अपने पैसों की बर्बादी करते हैं।