Jammu News: विकास को तरस रहा ये पार्क, पानी की कमी से सूख रहे पौधे, देखें तस्वीरें

5/29/2024 7:01:25 PM

आर.एस. पुरा : सीमावर्ती क्षेत्र आर.एस. पुरा का एकमात्र महात्मा गांधी पार्क पर विकास को तरस रहा है। लोगों का कहना है कि पार्क में पानी की मोटर पिछले 2 साल से खराब है जिस कारण ने पौधे लगाने तो दूर पहले के पौधे भी सूख चुके हैं । 'पंजाब केसरी' टीवी के साथ  बातचीत के दौरान लोगों ने बताया कि इस पार्क के बिलकुल नजदीक एस.डी.एम. का ऑफिस है और सुबह-शाम लोग इस पार्क में सैर करने आते हैं, पर सुविधाओं के अभाव के चलते उन्हें निराशा हाथ लगती है। उनका कहना था कि इस पार्क में रुके विकास कार्य जल्द शुरू होने चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके।

ये भी पढ़ेंः Kupwara Breaking: कुएं में गिरे 5 लोग, 2 की मौत 3 अस्पताल में भर्ती

 

PunjabKesari

PunjabKesari


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News