आरएस पुरा: श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस को लेकर समागम आयोजित

6/9/2024 5:05:31 PM

आरएस पुरा ( मुकेश ) : श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज जी के शहीदी दिवस के को याद करते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व सिख नौजवान सभा की ओर से आरस पुरा के गांव दबलेर में गुरमुख समागम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संगत ने हिस्सा लिया। इस मौके पर संगत को सिख धर्म द्वारा मानवता की भलाई के लिए दी गई शहीदियों के बारे में अवगत करवाया गया इस अवसर पर मानवता की भलाई के लिए दी गई शहीदियों के बारे में भी बताया गया।

ये भी पढ़ेंः  Weather: Jammu-Kashmir में गर्मी बरकरार, जानें आने वाले दिनों का हाल


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News