Anantnag में श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरीं : अशोक कुमार खोखर

Monday, Jun 10, 2024-07:34 PM (IST)

अनंतनाग  ( मीर आफताब ) : अनंतनाग जिले से अमरनाथ गुफा तक तीर्थयात्रियों के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं, हालांकि पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जबकि यात्रा के लिए शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों द्वारा महत्वपूर्ण बैठकें की जा रही हैं।

ये भी पढ़ेंः  Reasi आतंकवादी हमले में मारे गए मृतकों के परिवारों के लिए मदद राशि का ऐलान

दूसरी ओर, जम्मू के साथ-साथ कश्मीर घाटी में भी तीर्थयात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए नागरिक प्रशासन की ओर से तैयारियां चल रही हैं।  तीर्थयात्रियों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा पहले से ही जुटाया गया है।

ये भी पढ़ेंः  पुलिस ने गोवंश तस्करी को किया विफल, 2 वाहन जब्त, कई बेजुबान कराए मुक्त

 ज्ञात हो कि अमरनाथ गुफा दक्षिण कश्मीर की हिमालयी पहाड़ियों पर समुद्र तल से 3 हजार 880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। हिंदू धर्म में इस गुफा की यात्रा का बहुत महत्व है और हर साल देश भर से लाखों तीर्थयात्री इस गुफा के दर्शन के लिए आते हैं।  इस साल वार्षिक अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होने जा रही है, जिसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है।  इस बार यात्रा 50 दिनों की होगी जो 19 अगस्त को समाप्त होगी।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News