देश में Digital Arrest का बढ़ रहा खतरा, कहीं आप भी न बन जाएं शिकार, पढ़ें पूरी Details
Wednesday, Nov 13, 2024-05:27 PM (IST)
जम्मू डेस्क : पूरे देश में आजकल डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) का खतरा बहुत बढ़ गया है। इनका शिकार तो कई बिजनेसमैन (Businessman), प्रोफैसर (Professor), इंजीनियर (Engineer), डॉक्टर (Doctor) और पढ़े-लिखे लोग भी हो रहे हैं। डिजिटल अरेस्ट से न केवल ठग (Fraud) आपके बैंक से पैसे उड़ा लेते हैं बल्कि आपके नाम पर पर्सनल लोन (Personal Loan) लेकर आपको कर्जे में भी डुबा सकते हैं। आखिर क्या होता है डिजिटल अरेस्ट और इससे कैसे बचें, इन उपायों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Jio Users की मौज! अब चंद रुपयों में जी भर के चलाएं HighSpeed Data
क्या है Digital Arrest
डिजिटल अरेस्ट एक तरह का साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) है। इसके माध्यम से ठग आपको डरा कर आपसे पैसे ऐंठते हैं। सबसे पहले ठग आपकी थोड़ी-बहुत जानकारी जुटा कर आपको वीडियो कॉल (Video Call) करते हैं। इसके बाद वे सीनियर पुलिस अधिकारी, सी.बी.आई. (CBI), ई.डी. (ED) जैसे सरकारी अधिकारी होने का दावा करते हैं। उनके वीडियो में पीछे दिखने वाला Background भी उनकी बातों से मेल खाता है। वीडियो में देखने पर ऐसा ही लगता है कि वह सरकारी दफ्तर से बात कर रहा है। ठग आपके साथ बात-बात करते आपको डराने की कोशिश करता है। इस दौरान वह आपको कहता है कि आपके नाम पर पार्सल या पैकेट मिला है जिसमें खतरनाक ड्रग्स या अवैध सामग्री है। कई बार वह आपके बच्चों को क्रीमिनल बताता है। इतना ही नहीं वह आपको एक नकली अरेस्ट वारंट (Fake Arrest Warrant) भी दिखाता है। इस सबके बाद पढ़े-लिखे लोग भी बेवकूफ बन जाते हैं और उनकी बातों में आ जाते हैं। इसके बाद वह व्यक्ति आपसे पैसों की मांग करता है और आपको कैमरे के सामने रहने को कहता है। जब आप उसे अपने मोबाइल का Access दे देते हैं तो वह आपके फोन पर होने वाली हर गतिविधि को कहीं भी बैठ कर देख सकता है। इस दौरान आपके फोन पर आने वाला OTP लेकर वह आपके बैंक डिटेल्स (Bank Details) निकाल कर बड़ी ही आसानी से आपके बैंक में से पैसे निकाल लेते हैं। इतना ही नहीं वह आपके नाम पर पर्सनल लोन भी ले लेते हैं जिसके पैसे आपको चुकाने पड़ेंगे।
यह भी पढ़ें : कई लोगों के लिए काल बन कर आया यह साल, भयानक सड़क हादसों के चौंका देने वाले आंकड़े आए सामने
Digital Arrest से कैसे बचें
डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए सबसे पहले तो आपको शांत रहना होगा और उसकी पूरी बात सुनने के बाद रिएक्ट करना चाहिए। यदि आपको कभी कोई ऐसा कॉल आए तो आप उसे नजदीकी पुलिस थाने में मिलने और अपने वकील से बात करने के लिए कहें। इसके साथ ही कभी भी किसी से अपनी बैंक डिटेल्स, OTP, और पर्सनल डिटेल्स (Bank Details) शेयर न करें। इसके अलावा इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) का इस्तेमाल करते समय स्ट्रॉन्ग पासवर्ड (Strong Password) Use करें। अगर कभी भी आपके बैंक से कोई ट्रांजैक्शन (Bank Transaction) होती है जिस पर आपको शक हो तो तुरंत अपने बैंक से Contact करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here