अगर घर में लगे गीजर में दिखें ये संकेत तो हो जाएं Alert! हो सकता है बड़ा हादसा

Thursday, Dec 25, 2025-05:06 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: सर्दियों के मौसम में घरों में गीजर का इस्तेमाल काफ़ी बढ़ जाता है। ठंड में बिना गर्म पानी के नहाना मुश्किल हो जाता है, लेकिन अगर गीजर सही हालत में न हो, तो यह सुविधा खतरे में बदल सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार, लंबे समय तक इस्तेमाल के बाद गीजर में खराबी आना आम है, लेकिन कुछ संकेत ऐसे होते हैं जिन्हें नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। अगर आपके गीजर में ये संकेत दिखाई दें, तो तुरंत सतर्क हो जाएं।

 

1. गीजर से अजीब आवाजें आना

अगर गीजर चालू करते समय खड़खड़ाहट, सीटी जैसी आवाज या कोई भी असामान्य शोर सुनाई दे, तो यह खराबी का संकेत हो सकता है। अक्सर टैंक में गंदगी जमा हो जाती है, जिससे गीजर पर अधिक दबाव पड़ता है और ओवरहीटिंग का खतरा बढ़ जाता है। इससे गीजर फटने तक की आशंका बन सकती है।

 

2. पानी का रिसाव होना

गीजर से पानी टपकना या किसी भी तरह का लीकेज होना खतरे की घंटी है। टैंक, वाल्व या पाइप से रिसाव होने पर न सिर्फ पानी की बर्बादी होती है, बल्कि बिजली और पानी के संपर्क में आने से बड़ा हादसा भी हो सकता है।

 

3. बार-बार खराब होना

अगर गीजर थोड़े-थोड़े समय में खराब हो जाता है और बार-बार रिपेयर कराना पड़ रहा है, तो समझ लें कि अब उसे बदलने का समय आ गया है। पुराने गीजर पर बार-बार खर्च करने से बेहतर है कि नया और सुरक्षित गीजर खरीदा जाए।

 

4. बिजली का बिल अचानक बढ़ना

पुराने गीजर समय के साथ ज्यादा बिजली खपत करने लगते हैं। अगर सर्दियों में अचानक बिजली का बिल बढ़ गया है, तो इसकी वजह आपका गीजर भी हो सकता है। ऐसे में एनर्जी-एफिशिएंट गीजर लेना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

 

समय रहते रहें सतर्क

गीजर में दिखने वाले इन शुरुआती संकेतों को समय पर पहचान लिया जाए, तो बड़े हादसे से बचा जा सकता है। इस सर्दी अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता दें और जरूरत पड़ने पर गीजर को तुरंत बदलने का फैसला करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News