Poonch में गुरु अर्जन देव का शहीदी दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया

6/10/2024 3:25:10 PM

पुंछ ( धनुज ) : देशभर की तरह आज भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित पुंछ जिला मुख्यालय पर भी जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस बड़े ही श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष में नगर स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में शहीदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम पिछले तीन दिनों से जारी गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ का भोग डाला गया। 

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Reasi आतंकवादी हमले में मारे गए मृतकों के परिवारों के लिए मदद राशि का ऐलान

इसके उपरांत कीर्तन दरबार सजाए गए जिसमें रागी जत्थों ने गुरुबाणी पर आधारित शबदों का गायन करते हुए संगत को निहाल किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा में प्रवचनों का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान नरेंद्र सिंह, गुरु रामदास सेवा सोसायटी के सचिव बलबीर सिंह, सिख मिशनरी के रघुवीर सिंह और रविंद्र सिंह ने गुरु अर्जन देव जी के जीवन, उनके बलिदान और उनकी शिक्षाओं पर अपने विचार प्रकट करते हुए संगत को गुरु जी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। वहीं इस अवसर पर सिख युवाओं की तरफ से मुख्य बाजार में मीठे पानी की छबील और लंगर का भी आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ेंः Reasi में आतंकी हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख, Tweet कर कही ये बात


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News