जिला में चला Police का डंडा, उल्लंघन करने वालों के कटे चालान
Friday, Nov 22, 2024-08:10 PM (IST)
पुंछ ( धनुज शर्मा ): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ( SSP) पुंछ शफाकत हुस्सैन के दिशा-निर्देश पर वीरवार शाम को चौकी प्रभारी ( SHO) अजोट अनिल शर्मा ने सीमावर्ती क्षेत्र में नाका लगाकर आने-जाने वाले वाहनों के कागजात की जांच की और त्रुटियां पाए जाने वाले वाहनों के चालान काटे। चौकी प्रभारी द्वारा नाका लगाकर विशेष तौर पर दोपहिया वाहनों एवं यात्री वाहनों की जांच की गई, जिसमें यात्री वाहनों में बैठी सवारियों की गिनती कर क्षमता से अधिक सवारियों वाले वाहनों के चालान काटे जबकि वाहन सवार यात्रियों को ओवरलोडिंग पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए सहयोग मांगा। साथ ही वाहन चालकों को भी यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ेंः धार्मिक यात्रा पर जा रहे Omar, मुख्यमंत्री बनने के बाद पहला दौरा
चौकी प्रभारी अनिल शर्मा ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया। वहीं नाके के दौरान दोपहिया वाहन चालकों को निर्देश देते हुए दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करने तथा दोपहिया वाहन पर केवल दो ही सवारियों के बैठने के लिए कहा। इस अवसर पर चौकी प्रभारी ने कहा कि अंडर एज तथा नाबालिग लोग किसी भी प्रकार का वाहन न चलाएं अन्यथा उन पर कड़ी कारवाई की जाएगी।
इस नाकेबंदी के दौरान पुलिस द्वारा 15 वाहनों के चालान काटे वहीं स्थानीय निवासियों ने पुलिस की इस कार्रवाई का समर्थन करते हए प्रशंसा की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here