J&K: वाहन चालक सावधान! इलाके में पुलिस ने चलाया कड़ा अभियान, उल्लंघर करने पर सीधे...

Thursday, Jan 08, 2026-04:14 PM (IST)

बारामूला ( रेजवान मीर ) :  बारामुला में आज सुबह ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक विशेष ट्रैफिक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 25 चालान किए गए, जबकि नियमों की अनदेखी करने पर 5 वाहनों को सीज़ किया गया। इस अवसर पर DSP मुजाहिद नजीर ने बताया कि यह ट्रैफिक अवेयरनेस ड्राइव पूरे 30 दिनों तक जारी रहेगी और इसे जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों में चलाया जाएगा। उन्होंने वाहन चालकों से ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की।

DSP मुजाहिद नजीर ने कहा कि सभी ड्राइवर अपने वाहनों के दस्तावेज पूरे रखें, सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें, ओवरलोडिंग से बचें, वाहनों की फिटनेस दुरुस्त रखें और रैश ड्राइविंग न करें। इसके अलावा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने की भी सख्त हिदायत दी गई।

उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने की अपील की और कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना न सिर्फ कानून का सम्मान है, बल्कि यह आपकी और दूसरों की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है। ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सुरक्षित ड्राइविंग अपनाकर सड़क हादसों को कम किया जा सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News