Breaking : कठुआ मुठभेड़ में एक जवान शहीद, ड्रोन से की जा रही जंगलों की तलाशी
Wednesday, Jun 12, 2024-11:02 AM (IST)
साम्बा/हीरानगर(अजय): जिला कठुआ के हीरानगर में आंतकवादियों की तलाश में सुबह के समय अब ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। ड्रोन से पास के जंगलों को खंगाला जा रहा है ताकि छिपे हुए आंतकवादी को मार गिराया जा सके। वहीं सुबह के समय भी आतंकवादियों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों की गाड़ियों पर फायरिंग भी की। बता दें कि इस मुठभेड़ में सुबह एक सी.आर.पी.एफ. भी जवान शहीद हो गया।
शहीद जवान का फाइल फोटो
यह भी पढ़ें : बस आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट जारी, हिरासत में लिए इतने लोग
गौरतलब है कि रियासी हमले के बाद हीरानगर कठुआ के सएदा गांव में आतंकियों ने गोलीबारी की थी। इसके बाद जम्मू पुलिस, सुरक्षाबल और सेना मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। आतंकवादी फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भाग गए। इस मुठभेड़ में एक सी.आर.पी.एफ. जवान भी शहीद हो गया।