श्री माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए विशेष Package शुरू, श्राइन बोर्ड दे रहा ये सुविधाएं

Wednesday, Jun 12, 2024-02:04 PM (IST)

कटड़ा ( अमित शर्मा ) : श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जम्मू से श्री वैष्णो देवी के बीच हेलीकॉप्टर सेवा 18 जून से शुरू करने जा रहा है। जिसको बुक करने के लिए श्रद्धालुओं को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। श्राइन बोर्ड द्वारा उक्त सेवा हेतु बुकिंग सुविधा वेबसाइट के माध्यम से शुरू कर दी गई है।
इस संबंध में  सीईओ श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग ने कहा कि जम्मू वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर पैकेज में श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर सुविधा के साथ-साथ बैटरी कार सुविधा, दर्शनों में प्राथमिकता, भैरो घाटी रोपवे सुविधा सहित रिफ्रेशमेंट और प्रसाद भी दिया जा रहा है। वहीं अगले दिन वापसी का पैकेज बुक करने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धा सुमन विशेष पूजा 
( एसएसबीपी ) आरती व भवन पर रुकने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

ये भी पढ़ेंः  Kathua Breaking: आतंकियों व सुरक्षा बलों में मुठभेड़ जारी, दूसरा आंतकवादी ढेर

श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार रिटर्न श्रद्धालुओं को  35000 रुपए प्रति श्रद्धालु का भुगतान उक्त सुविधाओं हेतु करना होगा। वहीं अगले दिन वापसी करने वाले प्रति श्रद्धालु 60,000 रुपए का भुगतान करना होगा। आधिकारिक वेबसाइट से 18 जून से उक्त पैकेज सुविधा को बुक कर सकते हैं।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News