श्री बूढ़ा अमरनाथ यात्रा पर रहेगा कड़ा सुरक्षा पहरा, DIG ने की बैठक
Thursday, Jul 03, 2025-06:27 PM (IST)

पुंछ ( धनुज ) : जिले के मंडी तहसील मुख्यालय में स्थित भगवान भोलेनाथ के प्राचीन धाम श्री बूढ़ा अमरनाथ मंदिर में वीरवार को 27 जुलाई से शुरू होने वाली वार्षिक यात्रा की तैयारियों को लेकर मंदिर प्रांगण में डीआईजी राजोरी पुंछ रेंज तेजिन्दर सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें: Top- 6 : जम्मू-कश्मीर में बारिश का Alert तो वहीं अधिकारियों के हुए तबादले, पढ़ें...
इसमें राजगुरु गद्दी दशनामी अखाड़ा के महंत 1008 स्वामी विश्वात्मा नंद सरस्वती महाराज और डीसी पुंछ विकास कुंडल की अगुवाई में धार्मिक संगठनों, मंडी की सिविल सोसायटी हिन्दू मुस्लिम सिख समुदाय के लोगों, पुलिस, सेना, बीएसएफ और विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और यात्रा की तैयारियों, व्यवस्थाओं और सुरक्षा पर चर्चा की। व इस बात पर बल दिया गया की यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस बात का विषेश ध्यान रखा जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था में जवानों की तैनाती के साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। वहीं सिविल सोसायटी ने कहा कि वह गत वर्षों की ही तरह मंडी में हर दिन यात्रियों का स्वागत करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here