J&K में अमरनाथ यात्रियों की बस हादसे का शिकार, अटकी श्रद्धालुओं की सांसें

Tuesday, Jul 15, 2025-06:07 PM (IST)

रामबन (बिलाल बानी): जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सोमवार को एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह बस अमरनाथ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को लेकर श्रीनगर से जम्मू की ओर जा रही थी। दुर्घटना किला मोड़ सुरंग (Kela Morh Tunnel - T-1) के अंदर हुई, जब बस टनल की साइड में लगी लोहे की रेलिंग से टकरा गई।

PunjabKesari

इस हादसे में दो यात्री घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। दोनों घायलों को तुरंत रामबन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बस में सवार अन्य सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए टनल के अंदर यातायात प्रभावित रहा। इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News