Poonch में मतदान के लिए अद्भुत तरीके से किया जागरूक

5/22/2024 5:05:52 PM

पुंछ: आज नगर के बीचों-बीच स्थित परेड पार्क में स्वीप अभियान के अंतरगत मतदान हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्वीप टीम के सदस्यों एवं स्कूली बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला स्वीप अभियान के जिला नोऊ अधिकारी एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी विशंभर दास और जिला शिक्षा योजना अधिकारी नरेंद्र मोहन सूरी ने की। 

PunjabKesari

ये भी पढे़ंः Samba: बिजली कटौती से बिफरे किसान,  तहसीलदार को ज्ञापन सौंप की चेतावनी

इस कार्यक्रम को देखने के लिए पार्क में सैंकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हुए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों और शिक्षकों ने भांगड़े और गीतों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया और उन्हें 25 मई को हर हाल में अपने मतदान केंद्र में जाकर अपने वोट का प्रयोग करने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने का आह्वान किया।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News