Poonch में मुफ्त आंखों की जांच शिविर का आयोजन, सैंकड़ों लाभार्थियों ने लिया भाग

6/8/2024 7:50:36 PM

पुंछ: आज नगर में सिविल सोसाइटी की तरफ से कश्मीर के एक आंखों के अस्पताल के सहयोग से नगर में आंखों का निशुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें जिले भर से सैंकड़ों की संख्या में आंखों के रोगों से पीड़ित लोगों ने भाग लिया । इस शिविर की अध्यक्षता सिविल सोसाइटी के सदस्य इम्तियाज सलारिया और सी.एम.ओ. पुंछ डॉ. जुल्फकार अहमद ने की, जबकि जिला विकास उपयुक्त पुऊ यासीन मोहम्मद चौधरी इसके मुख्यातिथि रहे। एक रोगी से फीता कटवा कर शिविर का उद्घाटन करवाया गया।

 इसके उपरांत कश्मीर से आए चिकित्सकों ने दिन भर में सैंकड़ों की संख्या में लोगों की आंखों की जांच की। इस शिविर के आयोजन के लिए जिला विकास उपयुक्त में आयोजिकों का धन्यवाद अदा करके कहा कि पुंछ जिला अस्पताल सहित किसी भी अस्पताल में आंखों का डॉक्टर उपलब्ध नहीं है, ऐसे में इस प्रकार के शिविर की काफी जरूरत थी जिससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News