Toy Pistol दिखाकर लोगों  को धमकाने वाले युवक गिरफ्तार, जांच जारी

5/22/2024 6:19:22 PM

सांबा (अजय) : सांबा-मानसर मार्ग पर बलोड में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब कुछ युवक एक व्यक्ति को पिस्टल दिखाकर डराने लगे और इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दे दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और फिर जांच की गई तो वो पिस्टल नहीं बल्कि एक टाय पिस्टल (खिलोना) निकला। जानकारी अनुसार सांबा-मानसर मार्ग पर बलोड के पास एक कार और लोड कैरियर आटो की टक्कर हो जाती है और उसके बाद कार में सवार युवक आटो चालक से बहसबाजी और उसे डराने के लिए कार से एक टाय पिस्टल निकालकर डराना शुरू हो जातें हैं।

ये भी पढ़ेंः Breaking News: गुरेज-बांदीपोरा मार्ग पर फिर से दौड़ेंगी गाड़ियां, इस दिन से हो रहा दोतरफा यातायात शुरू
     
 वहीं पास में मौजूद कुछ लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और यह पाया कि असली पिस्टल नहीं बल्कि एक खिलौना पिस्टल है, जिसके दम पर यह युवक लोगों को डराने का काम कर रहे थे और इलाके में डर का माहौल बना दिया था। वहीं पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी और इस बात की भी जांच चल रही है कि वे इस इलाके में किस मकसद से आए थे। इन दोनों की पहचान अंकू शर्मा और पवन कुमार के रूप में की गई। 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News