Jammu Kashmir में व्हाइट-कॉलर टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश, NIA जांच जारी

Thursday, Nov 13, 2025-02:15 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया है, जो अब अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैल चुका है। यह नेटवर्क कई डॉक्टरों, शिक्षकों और धर्मगुरुओं समेत पेशेवरों को शामिल करता है। इसके हैंडलर्स भारत और विदेशों से संचालित हो रहे थे।

यह केस तब सामने आया जब नवगाम में JeM के पोस्टर लगे पाए गए। जांच में पता चला कि मॉड्यूल के सदस्य जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार ग़ज़वत-उल-हिंद (AGuH) जैसे पाकिस्तान आधारित प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े थे।

पुलिस ने अब तक कश्मीर घाटी के 4 जिलों में 200 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। लगभग 150 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। जांच में डॉक्टर शाहीन शाहिद समेत कई पेशेवर शामिल पाए गए, जिन्हें JeM की महिला विंग का कमांडर बताया जा रहा है। विशेष बरामदगी: 2,900 किलो IED बनाने की सामग्री, असशस्त्र और गोला-बारूद, डिजिटल गैजेट्स और संदिग्ध दस्तावेज।

जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई है। इसमें पाकिस्तान और टर्की के साथ संभावित अंतरराष्ट्रीय लिंक की भी जांच हो रही है। सुरक्षा एजेंसियां कह रही हैं कि यह मॉड्यूल पाकिस्तान द्वारा भारत में अराजकता फैलाने की रणनीति का हिस्सा है। साथ ही, बांग्लादेश और नेपाल के जरिए धन और हथियारों की आपूर्ति के रास्ते बनाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच अभी चल रही है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारी हो सकती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए