अगले 12 दिन J&K के लिए हैं "भारी"!  मौसम विभाग ने जारी की Warning, पढ़ें....

Wednesday, Nov 27, 2024-04:06 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने आने वाले 12 दिनों के लिए चेतावनी जारी की है। ऐसे में अगर कहीं आपका घूमने का प्लान हैं तो सावधान हो जाएं। 

PunjabKesari

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 12 दिनों तक जम्मू-कश्मीर में 3 पश्चिमी विक्षोभ ( Western disturbances) आने की संभावना है। ऐसे में 29, 30 नवंबर और 2-3, 7 और 10 दिसंबर के बीच पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर आ सकता है। कहा जा रहा है कि इस दौरान कोई बड़ी घटना होने की उम्मीद नहीं है लेकिन फिर भी विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है।  हालांकि 1 दिसंबर तक मौसम में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है।

PunjabKesari

बता दें कि कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट के कारण शीत लहर तेज हो गई है। साथ ही यहां के ऊंचे इलाकों और छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश और हल्की बर्फबारी के आसार हैं।  वहीं अधिकतम तापमान में भी मामूली गिरावट देखी गई और यह 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस जगह के लिए सामान्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस कम था। पिछले दिन कश्मीर घाटी के अन्य स्थानों पर भी अधिकतम तापमान में 0 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। मौसम विभाग ने बताया कि गत दिवस काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा में 1.2 डिग्री सेल्सियस और दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग में पिकनिक स्थल पर 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


Content Writer

Vatika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News