Jammu Kashmir में दर्दनाक हादसा, एक साथ कई घायल
Wednesday, Dec 04, 2024-07:08 PM (IST)
अखनूर ( रोहित मिश्रा ) : जम्मू-कश्मीर के अखनूर में एक दुर्घटना हो गई है जिसमें एक साथ कई लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि एक मेटाडोर परगवाल जम्मू से परगवाल हमीरपूर कोना में वार्षिक मेल से वापस जा रही थी कि कुछ ही दूरी पर मेटाडोर दुर्घटना हो गई। जिसमें सवार 10 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार Jk02 BE 7627 मेटाडोर हमीरपुर कोना से जम्मू के लिए चली थी, जिसमें 15 से 20 लोग सवार थे, जिननें 10 घायल हो गए हैं। इसमें से कुछ को GMC जम्मू भेज दिया गया है बाकी लोगों का इलाज परगवाल में चल रहा है। पुलिस द्वारा केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ेंः Breaking New: जम्मू-कश्मीर में सेना की चौकी पर आतंकी हमला
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here