Jammu Kashmir में इस व्यापार को लगे पंख, लोग लाखों कमाकर हो रहे मालामाल
Thursday, Nov 06, 2025-07:02 PM (IST)
पुंछ ( धनुज ) : जिले में किसानों की आय बढ़ाने को लेकर चलाई जा रही सरकारी योजनाओं और कृषि विभाग के प्रयासों से जिले में कृषि के साथ ही मधु मक्खी पालन को भी बढ़ावा मिल रहा है। जिससे किसान अच्छी खासी आय अर्जित कर रहे हैं। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण जिले की मंडी तहसील के पहाड़ी गांव साथरा निवासी मोहम्मद फारूक का परिवार है जो मधू मक्खी पालन कर अच्छी आय अर्जित कर रहा है।

इस परिवार ने एक सीजन में करीब डेढ़ क्विंटल शहद का उत्पादन कर डेढ़ लाख रुपए कमाए हैं। वहीं इनके पास मधु मक्खियों को रखने वाली पेटियां भी दोगुनी हो गई हैं। मधु मक्खी पालन से होने वाले लाभ को देखते हुए बच्चे दिन में अपनी पढ़ाई करने के उपरांत शाम और रात में मधु मक्खी पालन का काम कर रहे हैं। इस किसान परिवार का कहना है कि हमारे पास कृषि योग्य भूमि नाममात्र है लेकिन मधू मक्खी पालन से हम अच्छी कमाई कर रहे हैं। क्योंकि कृषि विभाग की तरफ से हमें गत वर्ष 1लाख 40 हजार रुपए में मधू मक्खी पालन हेतु 28 पेटियां उपलब्ध कराई गई थीं। जिस पर हम 1लाख 12 हजार रुपए की सब्सिडी मिली थी और हमारे केवल 28 हजार रुपए ही लगे। कृषि विभाग की इन योजनाओं का सभी को लाभ उठाना चाहिए।



अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
