बंद घर में चोरी करने घुसे थे चोर, मौके पर आ गए घरवाले और फिर...

6/24/2024 5:04:39 PM

हीरानगर (लोकेश) : घगवाल पुलिस थाने के अंतर्गत पड़ते सनूरा गांव में रविवार को दिन-दिहाड़े 3 चोरों बड़ी वारदात को अंजाम  दे रहे थे। एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया व बाकी 2 चोर मौके से फरार हो गए। ये चोर एक फौजी के घर सेंध लगा रहे थे। हालांकि पुलिस ने अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं बताई है। जानकारी के अनुसार चोर राजपुरा के सनूरा गांव के निवासी तारा चंद पुत्र सरदारी लाल के घर में सेंध लगा रहे थे। उस समय तारा चंद के घर में कोई नहीं था। तारा चंद खुद एक फौजी है और वह ड्यूटी पर था और बाकी घर के सभी लोग सत्संग सुनने सीमावर्ती गांव चलियारी गए हुए थे।

ये भी पढे़ंः  Cyber Crime पर अब होगा सीधा Action,J&K के इन जिलों में खुले 20 साइबर पुलिस स्टेशन

वारदात को अंजाम देने वाले 3 शातिर बड़ी चालाकी से मुख्य द्वार का ताला तोड़ कर अंदर दाखिल हुए और वह अंदर रखी अलमारी को तोड़कर सामान चुराने लगे। इतने में घर के सदस्य घर वापस लौट आए और घर के अंदर कुछ तोड़फोड़ की आवाजें सुनाई दीं। उन्हें शक हुआ। उन्होंने कमरे के अंदर चोरी कर रहे चोर को कमरे में बंद कर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और मौके पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी राजपुरा साजिद और पुलिस कर्मियों ने चोर को कमरे के अंदर से बाहर निकाला और हिरासत में ले लिया। बाकी अन्य फरार 2 चोरों को कठुआ जिला के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक एक ऑल्टो कार भी पुलिस ने उनसे बरामद की है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News