Jammu Kashmir में आतंकी दिखने से मचा हड़कंप... सेना ने चलाया अभियान
Sunday, Apr 06, 2025-03:40 PM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर के बिलावर में संदिग्ध आतंकियों के दिखने से हड़कंप मच गया है। रामकोट इलाके के गुडा कल्याल में दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हालांकि, अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। इस स्थिति के चलते स्थानीय लोग दहशत में हैं और सूरज ढलते ही अपने घरों में कैद हो जा रहे हैं। लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, जिससे भय का माहौल बन गया है। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बल नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयास में हैं।
ये भी पढ़ेंः Train से Srinagar की पहली उड़ान... यहां पढ़ें Ticket Booking से लेकर किराए की जानकारी
सड़कों पर आवाजाही करने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है, सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही स्थानीय लोगों को भी अलर्ट किया गया है।
ये भी पढ़ेंः बंद हो जाएगा 500 रुपए का नोट !... RBI जारी करने जा रहा नए Note
ये भी पढ़ेंः Amit Shah का जम्मू-कश्मीर दौरा: Amarnath Yatra सहित कई जरूरी मुद्दों पर होगी बैठक
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here