Rajouri में लोगों के बीच मची भगदड़, मौके पर पहुंची टीम, शुरू किया Rescue

Saturday, Jul 12, 2025-01:08 PM (IST)

राजौरी  ( शिवम ) :  जिला राजौरी के कालाकोट तहसील के मेतका क्षेत्र स्थित काकुगला गांव में शुक्रवार को उस समय दहशत फैल गई जब एक मादा तेंदुआ रिहायशी इलाके में भटककर पहुंच गई। ग्रामीणों की सूचना पर वन्यजीव संरक्षण विभाग की टीम तुरंत हरकत में आई और सफल रेस्क्यू अभियान चलाकर तेंदुए को सुरक्षित पकड़ लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन में वन विभाग और स्थानीय ग्रामीणों ने अहम भूमिका निभाई। मादा तेंदुए को बेहोश कर सुरक्षित तरीके से जम्मू स्थित वन्यजीव पशु चिकित्सा केंद्र भेजा गया, जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और आगे की देखरेख कर फिर से उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः  J&K के इन इलाकों में तबाही ही तबाही ! गाड़ियां व बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त, जनजीवन प्रभावित

वन्यजीव विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ जंगल से भटक कर गांव में आ गया था, लेकिन समय पर सूचना और स्थानीय सहयोग के चलते किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई। विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं में संयम बनाए रखें और तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करें। ग्रामीणों ने विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए राहत की सांस ली है। विभाग का यह प्रयास मानव और वन्यजीवों के बीच संतुलन बनाए रखने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News