Jammu के इस जिले में Table Tennis इंडोर हाल का उद्घाटन, खिलाड़ियों में खुशी की लहर

Saturday, Jun 22, 2024-02:54 PM (IST)

पुंछ ( धनुज ) : जम्मू के जिला पुंछ में टेबल टैनिस इंडोर हाल का उद्घाटन किया गया है, जिस पर स्थानीय युवाओं की खुशी का कोई ठिकान नहीं है। नगर स्थित स्पोर्ट स्टेडियम में जिला विकास उपायुक्त यासीन मोहम्मद चौधरी ने जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी मूलराज उत्तम एवं अधिकारियों के साथ पहले टेबल टैनिस इंडोर हाल का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस हाल को खिलाड़ियों के लिए खोल देने से खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। 

ये भी पढ़ेंः  National Highway पर खाई में गिरा ट्रक, ITBP के जवानों सहित 4 घायल

पिछले कई वर्षों से टेबल टैनिस खेलते हुए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का कहना है कि अब वे पूरी लगन से अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर जम कर अभ्यास करते हुए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच कर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि पहले हमें मल्टीपरपज हाल में अभ्यास करना पड़ता था, जिसमें हमारे अलावा ताईक्वांडो, बैडमिंटन, फैंसिंग आदि के खिलाड़ी भी अभ्यास करते थे। जिसके कारण हम अपने खेल पर ध्यान केंद्रित ही नहीं कर पाते थे। इस टेबल टैनिस हाल में खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए पांच टेबल लगाए गए हैं। जिन पर एक समय में दस खिलाड़ी अभ्यास कर पाएंगे।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News