J&K में आतंकवाद पर कड़ा प्रहार, Pakistan में बैठे आतंकी आकाओं पर सख्त कार्रवाई

Friday, Jul 25, 2025-07:43 PM (IST)

कुपवाड़ा ( मीर आफताब ) : आतंकवाद को आर्थिक तौर पर कमजोर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सख्त कदम उठाते हुए, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े पाकिस्तान स्थित कश्मीरी आतंकियों की संपत्तियां जब्त कर लीं। यह कार्रवाई तहसीलदार करनाह, थाना प्रभारी करनाह और राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में, कुपवाड़ा की नामित एनआईए कोर्ट द्वारा 16 जुलाई 2025 को जारी आदेश के तहत की गई। कार्रवाई सीआरपीसी की धारा 83 के अंतर्गत संपत्तियों की जब्ती के तौर पर की गई, जिसका उद्देश्य आतंकवादियों की आर्थिक रीढ़ तोड़ना है।

ये भी पढ़ें :  J&K: जहां शहीद हुए थे 40 जवान.. वहां बढ़ेगी CRPF की ताकत, सरकार ने दी मंजूरी

अधिकारियों ने बताया कि कुर्क की गई संपत्तियों में ढाणी करनाह निवासी अब्दुल हामिद शेख पुत्र फकीर शेख की सर्वेक्षण संख्या 162, 260 और 287 के तहत तीन कनाल और छह मरला अबी भूमि शामिल है। वह पुलिस स्टेशन करनाह में एनडीपीएस अधिनियम, आईए अधिनियम और यूएलए(पी) अधिनियम की कई धाराओं के तहत दर्ज एफआईआर संख्या 94/2022 में शामिल है। इसी तरह, ढाणी करनाह के काजी सईद उद दीन उर्फ काजी यासीन के पुत्र काजी खुशाल पठान की सर्वेक्षण संख्या 674 के तहत 18 मरला अबी भूमि को एफआईआर संख्या 07/2024 के संबंध में जब्त कर लिया गया। इसके अतिरिक्त, नवगाबरा करनाह के वली मोहम्मद शेख के पुत्र मंजूर अहमद शेख की सर्वेक्षण संख्या 1625, 1626, 1570 और 1876 के तहत दो कनाल और नौ मरला अबी भूमि को भी आईए अधिनियम, यूएलए(पी) अधिनियम और आईपीसी के तहत अपराधों से संबंधित उसी एफआईआर के तहत जब्त कर लिया गया।

अधिकारियों ने कहा कि ये कुर्की करनाह और आसपास के इलाकों में उनके वित्तीय और रसद नेटवर्क को खत्म करके आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है। इन मामलों में आगे की कानूनी कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News