J&K में इन दुकानों पर मंडराया छापेमारी का खतरा, 1 को किया सील

Friday, Jul 11, 2025-04:37 PM (IST)

ऊधमपुर : जम्मू-कश्मीर में अवैध बिक्री करने वाली मेडिकल की दुकानें पुलिस के निशाने पर हैं। जिसके चलते नियंत्रित पदार्थों की अवैध बिक्री पर अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए जिला पुलिस ने सहायक औषधि नियंत्रक के साथ मिलकर घोरडी स्थित ‘ग्लोबल हैल्थ केयर’ को उचित रिकॉर्ड न रखने तथा कानून के अनुसार वैध नुस्खे के बिना दवाइयां बेचने के आरोप में सील कर दिया।

निरीक्षण के दौरान टीम ने मालिक अनिल शर्मा पुत्र विनोद कुमार निवासी बरमीन, तहसील रामनगर के पास से प्रीगैबलिन कैप्सूल के कुछ पैकेट बरामद किए और उन्हें जब्त कर लिया, जिनके पास कोई बिक्री या खरीद रिकॉर्ड या वैध चिकित्सा पर्चे नहीं थे।

ये भी पढ़ेंः  Poonch में आतंकियों के ठिकाने पर छापा, हथियार व गोला-बारूद जब्त

जिला पुलिस ने सभी चिकित्सा प्रतिष्ठानों को नियंत्रित दवाओं की बिक्री से संबंधित नियमों का सख्ती से पालन करने की सख्त चेतावनी जारी की है। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News