J&K: मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता, इस इलाके में जारी किया Alert

Friday, Jul 18, 2025-04:59 PM (IST)

राजौरी  (शिवम) : जिला राजौरी में पिछले कुछ दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के चलते क्षेत्र की प्रमुख नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। लगातार बारिश से सुकटोह और मनावर नदियों सहित कई जल स्रोतों में पानी की मात्रा बढ़ रही है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बनने की आशंका हो सकती है।

हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की है कि वे किसी भी जल स्रोत के पास जाने से परहेज करें। प्रशासन ने भी एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

ये भी पढ़ेंः  Kavindra Gupta ने उठाई तीसरे उप राज्यपाल की शपथ, RSS से लेकर LG तक: जानिए सियासी सफर

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों में जिले में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई है, जिससे नदियों और नालों के जलस्तर में लगातार इजाफा हुआ है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि हालात पर पूरी सतर्कता से निगरानी रखी जा रही है और आम जनमानस की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News