J&K: Face Recognition Technology से हुई संदिग्ध की पहचान, गिरफ्तार

Sunday, Jul 20, 2025-06:44 PM (IST)

जम्मू/श्रीनगर  : जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग पुलिस ने फेस रिकॉग्निशन सिस्टम (चेहरे की पहचान प्रणाली) की मदद से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान मुनिब मुश्ताक शेख निवासी मलिक मोहल्ला डांगबल पंपोर के रूप में हुई है। यह गिरफ्तारी पहलगाम के गांनिशबल में स्थित एक्स-रे प्वाइंट पर हुई, जहां पर पुलिस द्वारा लगाए गए फेस रिकॉग्निशन सिस्टम ने संदिग्ध की पहचान की। पहचान होते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के लिए पुलिस थाना पहलगाम ले जाया गया।

वहीं जांच में पता चला कि मुनिब मुश्ताक शेख के खिलाफ पहले से थाना पंपोर में एफ.आई.आर. नंबर 28/2021 दर्ज है। यह मामला गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यू.ए.पी.ए.) की धारा 16, 18, 20 और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4/5 के तहत दर्ज किया गया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News