जम्मू-कश्मीर में पशु तस्करी पर कड़ा Action, कई बेजुबानों की बचाई गई जान
Wednesday, Nov 05, 2025-07:46 PM (IST)
सांबा (अजय): सांबा पुलिस ने पशु तस्करों पर एक लगाम कसते हुए 3 प्रयास को विफल करते हुए तस्करों के चंगुल से 21 पशु मुक्त करवाए और 3 लोगों को हिरासत में लिया। एक ही रात में सांबा थाने की इस बड़ी कार्रवाई से पशु तस्करों की कमर टूट गई।
जानकारी अनुसार सांबा पुलिस थाने की सुपारी पुलिस चौकी टीम ने नानके चक्क नाके में एक ट्रक से सात पशुओं को मुक्त करवाया और एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान कासिम अली पुत्र मूसा निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश के रूप में की गई।
वहीं दूसरे मामले में सांबा पुलिस स्टेशन की टीम ने थाना प्रभारी पुष्पिंदर सिंह की देख-रेख में मानसर मोड़ में एक नाके के दौरान हिमाचल प्रदेश नंबर ट्रक से सात पशुओं को मुक्त करवाकर एक तस्कर को हिरासत में लिया, जिसकी पहचान शेर अली पुत्र हसन दीन निवासी धांगरा साहो हिमाचल प्रदेश के रूप में की गई।
वहीं तीसरा मामला में सांबा पुलिस थाने की टीम ने ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर भार्गवा कालेज के पास एक ट्रक की जांच के दौरान बुरी तरह से क्रूर तरीके से लोड किए गए सात पशुओं को तस्करों के चंगुल से मुक्त करवाया।
इस दौरान पकड़े गए तस्कर की पहचान गुलाम मोहम्मद पुत्र दीन मोहम्मद निवासी किश्तवाड़ के रूप में की गई। सांबा पुलिस ने तीनों मामलों में ट्रकों को जब्त करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
