जम्मू-कश्मीर के इस इलाके में लोगों से खास अपील, सेना ने जारी किया Alert, पढ़ें...

Friday, Aug 08, 2025-06:21 PM (IST)

हीरानगर (लोकेश) : स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में एक बार फिर संदिग्ध गतिविधियों की हलचल देखी गई है। वीरवार देर रात करीब 11:20 बजे कठुआ जिले के राजबाग थाना क्षेत्र के गांव जैमल चक के पास तीन संदिग्धों को हथियारों और बैग्स के साथ घूमते देखा गया। गांव रक्षा समिति (वीडीजी) के सतर्क सदस्य अवन कुमार ने इन तीनों को जैमल चक और हरिया चक के पास देखा। वह तुरंत पुलिस को जानकारी देकर सतर्कता का परिचय दिया। बताया जा रहा है कि तीनों संदिग्ध छब्बे चक की तरफ बढ़ गए, जो थाना राजबाग के अंतर्गत आता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

स्वतंत्रता दिवस नजदीक होने के कारण पहले ही हाई अलर्ट जारी है। ऐसे में सुरक्षाबल किसी भी तरह की चूक नहीं होने देना चाहते। वही एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर पहले से ही पूरे सीमावर्ती क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है। स्थानीय वीजीडी सदस्य की सतर्कता से समय रहते हमें सूचना मिल गई, जिसके बाद तुरंत तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। पुलिस ने ग्रामीणों से भी अपील की है कि यदि कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत नजदीकी थाने या सुरक्षाबलों को सूचित करें।

वहीं सीमावर्ती गांवों में गश्त और चौकसी और ज्यादा बढ़ा दी गई है। इस घटना ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि राष्ट्रीय पर्वों से पहले आतंकी तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन सुरक्षाबल और आम जनता की सतर्कता से उनके मंसूबे सफल नहीं होने दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की तरफ से सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। इससे पहले भी सांबा जिले के चिल्यारी गांव में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हीरोइन भेजी गई थी, जिसे पुलिस ने बरामद किया था। इस घटना के दो दिन बाद ही हीरानगर के चक चंगा इलाके में भी ड्रोन से भेजी गई हीरोइन मिलने की पुष्टि हुई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं से यह साफ है कि पाकिस्तान ड्रोन के माध्यम से भारत में नशीले पदार्थ भेजने की कोशिश कर रहा है। वहीं, कुछ दिन पहले घगवाल थाना क्षेत्र के चक लाला गांव में एक पाकिस्तानी गुब्बारा बरामद किया गया था, जिस पर उर्दू में कुछ संदेश लिखे थे। उसके बाद लखनपुर इलाके में भी ऐसा ही एक गुब्बारा मिला था। इन सभी घटनाओं के बाद सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि पाकिस्तान सीमा पार से घुसपैठ करवाने की योजना पर काम कर रहा है और यह संदिग्ध गतिविधियां उसी साजिश का हिस्सा हो सकती हैं। सुरक्षा बलों ने सीमावर्ती इलाकों में गश्त और निगरानी और तेज कर दी है ताकि किसी भी तरह की घुसपैठ को नाकाम किया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News