Heeranagar में तस्करी का भंड़ाफोड़, 1 गिरफ्तार

Saturday, Jul 19, 2025-05:08 PM (IST)

हीरानगर  (लोकेश) : सांबा जिले की घगवाल पुलिस ने गौवंश तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक ट्रक से 16 गोवंशों को छुड़ाया और मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में गोवंशों को अवैध रूप से ले जाया जा रहा है। इस पर घगवाल थाना प्रभारी नवीन अंग्राल ने पुलिस टीम के साथ टप्याल नाके पर ट्रक नंबर जेके02बीएच-0467 को रोकने की कोशिश की। लेकिन ट्रक चालक ने नाके पर न रुकते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थोड़ी दूरी पर ही ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 16 गोवंशो के क्रूरता से बांधकर रखे हुए पाए गए।

 मवेशियों को बिना किसी वैध दस्तावेज के एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान गुरविंदर सिंह पुत्र शैब सिंह, निवासी सरसपुर, जिला गुरदासपुर (पंजाब) के रूप में हुई है। घटना को लेकर पुलिस थाना घगवाल में एफआईआर नंबर 73/2025 दर्ज की गई है। आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 223 बीएनएस और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 (पीसीए एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने सभी मवेशियों को सुरक्षित गोशाला में भेज दिया है और पशु तस्करी पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News