कश्मीर में अब स्थिति सामान्य, सीमावर्ती लोगों ने की ये अपील

Sunday, May 11, 2025-01:33 PM (IST)

उत्तर कश्मीर (मीर आफताब) : कश्मीर के विभिन्न इलाकों में आज सुबह स्थिति सामान्य है। रात भर न तो ड्रोन, न गोलीबारी और न ही गोलाबारी की कोई खबर आई है। उत्तर कश्मीर के लोगों का कहना है कि, "हम शांति प्रेमी हैं और सीमा पर युद्ध नहीं चाहते।"

हमसे बेहतर कोई नहीं जानता कि एलओसी (लाइन ऑफ कंट्रोल) के पास रहने का क्या दर्द होता है। जो लोग युद्ध की वकालत करते हैं, उन्हें यहाँ आकर देखना चाहिए कि यह कैसे ज़िंदगियाँ तबाह कर देता है," उत्तर कश्मीर के एक सीमावर्ती इलाके के निवासी ने कहा।


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News