J&K के इस इलाके में लगी भीषण आग, लोगों ने प्रशासन से की अपील
Tuesday, Apr 29, 2025-10:26 AM (IST)

बारामुला (रिजवान मीर) : बारामुला जिले के बोनियार इलाके के दूर-दराज गांव खाचादरी जहेमपोरा में एक भीषण आग लगने की घटना में गुलाम रसूल बनिया के दो मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दमकल सेवा की गाड़ी समय पर नहीं पहुंच सकी क्योंकि गांव तक जाने वाली सड़क बहुत खराब हालत में है। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि दमकल की गाड़ी सड़क खराब होने की वजह से देर से पहुंची। जब तक वो आए, सब कुछ जल चुका था।
इस घटना से इलाके के लोगों में गुस्सा और चिंता है। वे पहले से ही इलाके में अच्छी सड़कें और आपातकालीन सेवाओं की मांग कर रहे हैं। हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन प्रभावित परिवारों को भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन ने अभी तक नुकसान का पूरा जायज़ा नहीं लिया है। स्थानीय लोगों ने ज़िला प्रशासन से तुरंत मदद देने और गांव की सड़क जल्द ठीक कराने की अपील की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।