J&K: जंगल की आग बुझाने का ऑपरेशन जारी: 85% आग पर काबू, एक अधिकारी घायल

Wednesday, Dec 03, 2025-12:08 PM (IST)

गांदरबल ( मीर आफताब ) :  आज वंगाथ जंगल ब्लॉक में मानसबल रेंज के कम्पार्टमेंट 21 में एक बड़ा आग बुझाने का ऑपरेशन किया गया, जहां फॉरेस्ट प्रोटेक्शन फोर्स (FPF) यूनिट आरसी उरपाश, फ़ॉरेस्ट स्टाफ और दूसरी सहयोगी विंग्स के अधिकारियों ने मिलकर जंगल की आग के बचे हुए हिस्सों को बुझाने की कोशिशें जारी रखीं।

यह ऑपरेशन असिस्टेंट डायरेक्टर सिंध, मोहम्मद यूसुफ मगरे और असिस्टेंट डायरेक्टर मानसबल, जहांगीर खान की देखरेख में किया गया, जिन्होंने खुद ग्राउंड टीमों को गाइड किया और एडवांस्ड फायर-कंट्रोल टेकनीक दिखाईं। खबर है कि उनके शामिल होने से इस मुश्किल काम में लगे फील्ड स्टाफ का हौसला बढ़ा।

PunjabKesari

ग्राउंड अधिकारियों के मुताबिक, लगभग 85% आग सफलतापूर्वक बुझा दी गई है।  लेकिन, बाकी हिस्सा, खासकर प्रभावित इलाके के बीच का हिस्सा, अस्थिर जले हुए पत्थरों, सुलगते ठूंठों और पहाड़ी से लुढ़कते ढीले मलबे की वजह से मुश्किल बना हुआ है, जिससे यह इलाका बचाव करने वालों के लिए खतरनाक हो गया है। ऑपरेशन के दौरान, ब्लॉक ऑफिसर वंगाथ गिरते हुए सामान की चपेट में आने से घायल हो गए। उन्हें मौके पर तुरंत मदद दी गई।

अधिकारियों ने कहा कि खड़ी ढलान, लगातार लुढ़कते मलबे और बची हुई गर्मी के ऑपरेशन में मुश्किलों के बावजूद, फायरफाइटिंग टीमें आग पूरी तरह बुझने तक काम करती रहेंगी।अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से प्रभावित इलाके से दूर रहने और ऐसी गतिविधियों से बचने की अपील की है जिनसे आग दोबारा भड़क सकती है या सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News