J&K के इस इलाके में रात का पहरा कड़ा, प्रशासन ने लोगों से की अपील
Wednesday, Jan 21, 2026-12:16 PM (IST)
हंदवाड़ा ( मीर आफताब ) : आने वाले गणतंत्र दिवस समारोह से पहले पूरे हंदवाड़ा में रात की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। SSP हंदवाड़ा खुद स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग नाकों पर मौके पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और सुरक्षा कर्मियों को अहम जगहों पर तैनात किया गया है, और गाड़ियों और लोगों की आवाजाही की सघन चैकिंग की जा रही है। इन उपायों का मकसद 26 जनवरी के कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में सुचारू रूप से संपन्न कराना है। अधिकारियों ने जनता से सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
