जम्मू-कश्मीर में इस संगठन के खिलाफ केंद्र का बड़ा Action
Tuesday, Apr 29, 2025-11:21 AM (IST)

बारामूला (रिज़वान मीर) : जम्मू और कश्मीर इत्तिहादुल मुस्लिमीन (JKIM) पर हाल ही में लगाए गए प्रतिबंध को लागू करने के लिए बारामूला पुलिस ने आज बाजारों और शहर के मुख्य चौराहों में एक जन-जागरूकता अभियान शुरू किया। पुलिस की टीमें मेन चौक और आसपास के इलाकों में जाकर माइक से यह ऐलान करती नजर आईं कि JKIM अब एक प्रतिबंधित संगठन है और लोगों से कहा गया कि वे इस संगठन से किसी भी तरह का संबंध न रखें।
इस अभियान में पारंपरिक डोलकी बजाई गई ताकि लोगों का ध्यान खींचा जा सके और संदेश को गंभीरता से लिया जाए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये कदम अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने और गृह मंत्रालय (MHA) के आदेशों को लागू करने के लिए उठाए गए हैं।
यह बताना जरूरी है कि 11 मार्च 2025 को भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने JKIM को गैरकानूनी संगठन घोषित कर दिया था। यह फैसला गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत लिया गया है। यह संगठन प्रसिद्ध शिया मौलवी मौलाना मस्रूर अब्बास अंसारी के नेतृत्व में चल रहा था। सरकार ने इसे देश की संप्रभुता, एकता और सुरक्षा के खिलाफ काम करने वाला बताते हुए पांच साल के लिए बैन कर दिया है।
जम्मू और कश्मीर में सभी सुरक्षा एजेंसियों को इस संगठन की गतिविधियों को रोकने और इसके असर को खत्म करने के आदेश दिए गए हैं। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि अगर उन्हें JKIM से जुड़ी कोई भी गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। साथ ही, चेतावनी दी गई है कि यदि कोई व्यक्ति इस संगठन से जुड़ा पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।