Top 6 : कश्मीर में Tourists पर आतंकी हमला तो वहीं जम्मू पुलिस का पंजाब में बड़ा Action, पढ़ें
Tuesday, Apr 22, 2025-06:01 PM (IST)

1. Breaking : आतंकी हमले से दहला कश्मीर, Tourists पर ताबड़तोड़ Firing
सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
2. जम्मू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पंजाब में दबोचे Most Wanted Criminals
आरोपी मुश्ताक अली उर्फ़ बच्चू डॉन भागते समय सड़क पर गिर पड़ा।
3. J&K : Girls Hostel में लगी भीषण आग, भयानक तस्वीरें आई सामने
भवन से घना धुआँ और ऊँची लपटें उठती दिखीं।
4. J&K : यात्रियों के लिए बुरी खबर, इस National Highway पर आवाजाही रहेगी बंद
इस भूस्खलन के बाद सड़कें मलबे में दब चुकी हैं।
5. BJP नेता ने अपने ही भाईयों को किया पुलिस के हवाले, तेजी से Viral हो रही वीडियो
बीजेपी नेता ने तुरंत अपने भाइयों को पुलिस के हवाले कर दिया।
6. Gold Price में फिर से बड़ा उछाल, यहां पढ़ें आज के रेट
जम्मू-कश्मीर में सोने के भाव में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here