Pulwama : 4 साल से अधूरी पड़ी मंडी, परेशान किसानों की प्रशासन से अपील
Monday, May 05, 2025-05:07 PM (IST)

पुलवामा ( मीर आफताब ) : पुलवामा में बनी मेगा फल मंडी का विस्तार कार्य पिछले चार वर्षों से अधूरा पड़ा है। इस कारण यहां फलों के उत्पादकों और व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह निर्माण कार्य बागवानी विपणन एवं योजना विभाग के इंजीनियरिंग विंग द्वारा शुरू किया गया था। इसमें मंडी के विस्तार के साथ-साथ नई दुकानों और ढांचों का निर्माण भी प्रस्तावित था। लेकिन बीच में ही यह एजेंसी बंद हो गई, जिससे काम अधूरा रह गया।
ये भी पढ़ेंः Pahalgam हमले के 1 घंटे बाद का खौफनाक मंजर... सामने आई नई CCTV फुटेज
अब स्थिति यह है कि पीक सीजन यानी जब सेब का उत्पादन और बिक्री सबसे ज्यादा होती है, उस समय किसानों को अपने फलों को अस्थायी शेड के नीचे ही रखना पड़ता है। इससे फलों को नुकसान पहुंचता है और किसानों को आर्थिक घाटा उठाना पड़ता है।
स्थानीय लोगों और किसानों ने सरकार से मांग की है कि इस अधूरे पड़े निर्माण कार्य को किसी दूसरी सक्षम एजेंसी को सौंपा जाए, ताकि काम पूरा हो सके और किसानों को जल्द राहत मिल सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here