Doda में 11 बजे बजेगा Alert का सायरन, प्रशासन की नागरिकों से अपील
Friday, May 09, 2025-10:41 AM (IST)

डोडा ( पारुल दूबे ) : भारत-पाक के तनाव के बीच आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन, डोडा ब्लैकआउट अलर्ट के लिए सायरन सिस्टम का ट्रायल आयोजित करेगा, जो कि सुबह 11 बजे होगा। प्रशासन ने सभी नागरिकों को कहा है कि वे चिंता न करें यह केवल एक ट्रायल अभ्यास है, और वास्तव में कोई ब्लैकआउट या आपातकालीन स्थिति नहीं है।
ये भी पढे़ंः भारत-पाक के तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय का अहम कदम, बुलाई High Level मीटिंग
उन्होंने कहा कि इस ट्रायल का उद्देश्य सायरन सिस्टम की कार्यक्षमता का परीक्षण करना है। नागरिकों से अनुरोध है कि इस ट्रायल की सफलता सुनिश्चित करने में सहयोग करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here