Pulwama के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, दोनों तरफ से चल रही फायरिंग

Thursday, May 15, 2025-08:41 AM (IST)

जम्मू डेस्कः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के त्राल क्षेत्र के नादेर गांव में चल रही है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने त्राल के नादेर इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पुष्टि करते हुए लिखा,"अवंतीपोरा के नादेर, त्राल इलाके में मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन में जुटे हैं। आगे की जानकारी जल्द सांझा की जाएगी।"
 


Content Writer

Vatika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News