Jammu Kashmir: भीषण ठंड के बीच में Romeo Force अलर्ट, सर्च ऑपरेशन शुरू

Thursday, Jan 01, 2026-02:04 PM (IST)

पूंछ: पूंछ में रोमियो फोर्स द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। जानकारी के मुताबिक, जिले के ऊपरी इलाकों में स्थित बर्फ से ढके पीर पंजाल पर्वतीय क्षेत्र में भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने सुरक्षा स्थिति को मजबूत करने और किसी भी संभावित खतरे को निष्क्रिय करने के उद्देश्य से एक व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

PunjabKesari

सूत्रों के अनुसार, कठिन मौसम और भारी बर्फबारी के बावजूद सुरक्षा बलों द्वारा संवेदनशील और दुर्गम क्षेत्रों में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन का उद्देश्य क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखना तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखना है। सुरक्षा एजेंसियां स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरी सतर्कता के साथ अभियान को अंजाम दे रही हैं। ऑपरेशन के दौरान अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। फिलहाल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है और आगे की जानकारी स्थिति के अनुसार साझा की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News