गायब हो गए स्कूल गए बच्चे, प्रशासन और Parents के फूले हांथ-पांव

Saturday, Aug 24, 2024-11:09 AM (IST)

बिश्नाह: बिश्नाह थाना क्षेत्र के गांव सिकंदर पुर कोठे में स्थित जम्मू संस्कृति स्कूल के 9वीं कक्षा के 3 छात्र अचानक संदिग्धावस्था में लापता हो गए जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस के साथ स्थानीय लोग भी इन तीनों विद्यार्थियों की तलाश में जुट गए हैं। पुलिस ने इनकी तलाश में सोशल मीडिया पर फोटो एवं फोन नंबर भी सांझा किए हैं।

यह भी पढ़ें :  SSP मोहन लाल भगत का इस्तीफा मंजूर, इस पार्टी की ओर से लड़ेंगे चुनाव!

मिली जानकारी के अनुसार लापता हुए तीनों छात्रों की पहचान स्वेन सलारिया पुत्र दवेंद्र कुमार निवासी कुल कलां आर्नियां, गौरव भट्टी पुत्र राकेश कुमार निवासी डिगायना जम्मू व मुनीश कुमार पुत्र सोहन लाल निवासी पिंडी कदोबाल आर्नियां के रूप में हुई है। ये तीनों सुबह जम्मू संस्कृति स्कूल में पहुंचे थे, लेकिन वापस अपने घर नहीं पहुंचे। जब काफी देर तक ये तीनों छात्र अपने-अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने स्कूल प्रशासन से संपर्क किया।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने वक्फ बोर्ड को जारी किया नोटिस, जानें क्या है मामला

स्कूल वालों ने कहा कि बच्चे यहां से जा चुके हैं। बस इतना सुनते ही अभिभावकों व स्कूल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस थाना बिश्नाह को दी। बिश्नाह पुलिस व एस.डी.पी.ओ. आर.एस.पुरा. निखिल गोगना ने बच्चों की गुमशुदगी को गंभीरता से लेते हुए इन तीनों बच्चों की तस्वीरें व उसकी पूरी जानकारी सोशल मीडिया पर सांझा कर दी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News