Pulwama हमले के लिए Online खरीदे गए थे विस्फोटक, FATF की रिपोर्ट में खुलासा

Wednesday, Jul 09, 2025-03:58 PM (IST)

जम्मू ( डेस्क ) :  वैश्विक आतंकवाद वित्तपोषण पर नजर रखने वाली संस्था FATF ने मंगलवार को कहा कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन भुगतान सेवाओं का दुरुपयोग आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए किया जा रहा है। एफएटीएफ ने फरवरी 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले और 2022 में गोरखनाथ मंदिर में हुई घटना का हवाला देते हुए यह बात कही। पुलवामा आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हुए थे।

ये भी पढ़ें :  जेल में तनाव : पहले खाना बनाने वालों से झगड़ा, फिर... जेल कर्मियों पर हमला, बड़ी संख्या में बुलानी पड़ी Police

एफएटीएफ ने भारत में आतंकी हमलों के लिए सामग्री खरीदने के उद्देश्य से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल का जिक्र करते हुए कहा कि हमले में इस्तेमाल किए गए 'इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस' (आईईडी) का एक प्रमुख घटक एल्युमीनियम पाउडर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon के जरिए खरीदा गया था। इस सामग्री का इस्तेमाल विस्फोट के प्रभाव को बढ़ाने के लिए किया गया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News