पहलगाम हमले के बाद CM Omar का अहम कदम, करने जा रहे पश्चिम बंगाल का दौरा
Wednesday, Jul 09, 2025-05:29 PM (IST)

जम्मू : मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला 10 जुलाई को कोलकाता को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। उल्लेखनीय हैं कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के सरकारी कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पश्चिम बंगाल का दौरा कर रहे हैं। अपने दौरे के दौरान वह पश्चिम बंगाल के पर्यटन से जुड़े हितधारकों से मुलाकात करेंगे और उन्हें जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों को लाने के लिए प्रेरित करेंगे।
उल्लेखनीय हैं कि 22 अप्रैल 2025 में पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में पर्यटन प्रभावित हुआ था लेकिन अब एक बार फिर काफी संख्या में पर्यटक जम्मू-कश्मीर आ रहे हैं। श्री अमरनाथ यात्रा में तो श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है और 6 दिनों में ही अमरनाथ गुफा में विराजमान पवित्र हिमलिंग के दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच चुकी हैं।
ये भी पढ़ेंः Breaking : Jammu में तवी नदी को लेकर खतरे की घंटी !.... पुलिस ने दी Warning
ऐसे में शांतिपूर्ण हालात का हवाला देते हुए जम्मू-कश्मीर की सरकार विभिन्न राज्यों में पर्यटन कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। पहलगाम हमले के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की ममता बनर्जी के साथ यह पहली बैठक भी होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here