J&K के इस इलाके में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, हथियार व विस्फोटक बरामद
Saturday, Jul 05, 2025-01:15 PM (IST)

पुंछ ( धनुज ) : जिले की सुरनकोट तहसील के बैहराम गल्ला के डैर क्षेत्र में पुलिस और सेना ने एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाकर एक आतंकी ठिकाने को नष्ट कर दिया है। यह कार्रवाई सुरक्षा बलों को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों द्वारा छिपाकर रखे गए कई खतरनाक सामान बरामद किए। इनमें तीन हैंड ग्रेनेड, कुछ गोलियां, चार्ज लीड, सरिया रॉड, वायर कटर, चाकू, पेंसिल सैल, लाइटर और अन्य संदिग्ध सामान शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः नाजायज रिश्ते का खौफनाक अंत ! महिला ने प्रेमी को बुलाया घर, फिर...
पुलिस ने बताया कि इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी चलाए जाएंगे ताकि क्षेत्र को आतंकवाद मुक्त रखा जा सके। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि अगर उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here