Amarnath Yatra के लिए प्रशासन ने कसी कमर, LG Sinha ने की हाई-लेवल बैठक
Sunday, Jul 20, 2025-07:35 PM (IST)

बालटाल ( मीर आफताब ) : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज बालटाल आधार शिविर का निरीक्षण किया और श्री अमरनाथ जी यात्रा के दौरान चल रही व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने नागरिक प्रशासन, पुलिस, सुरक्षा बलों और यात्रा संचालन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें तीर्थयात्रियों की सुविधाओं, स्वास्थ्य सेवाओं, स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई। उपराज्यपाल ने सुनिश्चित किया कि इस धार्मिक आयोजन में सभी जरूरी इंतजाम बेहतर तरीके से लागू हों ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सहज यात्रा का अनुभव मिल सके।
अंतर-विभागीय समन्वय के महत्व पर जोर देते हुए, उपराज्यपाल सिन्हा ने अधिकारियों को पवित्र यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक सुरक्षित, सुचारू और परेशानी मुक्त तीर्थयात्रा अनुभव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरे के दौरान, उपराज्यपाल ने सेवा प्रदाताओं, स्वयंसेवकों और यात्रा प्रबंधन में लगे विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की। उन्होंने भारत के सबसे प्रतिष्ठित आध्यात्मिक आयोजनों में से एक के समर्थन में उनकी प्रतिबद्धता और अथक प्रयासों की सराहना की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here